कोरोना के कहर में शादी बनी काल, चार दिन बाद ही दूल्हा संक्रमित, 23 दिन बाद मौत

By: Pinki Wed, 19 May 2021 10:55:56

कोरोना के कहर में शादी बनी काल, चार दिन बाद ही दूल्हा संक्रमित, 23 दिन बाद मौत

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर में कोविड गाइडलाइन का पालन करके शादी करने वाला एक युवक विवाह के चार दिन बात संक्रमित हो गया और उपचार के दौरान 23 दिन में उसकी मौत हो गई। राजगढ़ जिले के पचोर शहर निवासी 25 वर्षीय अजय शर्मा की शादी 25 अप्रैल को हुई। अजय की शादी राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक के मोतीपुरा गांव की रहने वाली अन्नू शर्मा के साथ हुई थी। अन्नू का परिवार सीहोर में भी रहता है। ऐसे में वहां के एक मंदिर में शादी की गई। शादी को कोविड प्रोटोकॉल के तहत एक मंदिर में सीमित लोगों की मौजूदगी में ही हुई थी। शादी के चार दिन बाद यानी 29 अप्रैल को अजय कोरोना संक्रमित हो गए। अजय की भाभी भी पॉजिटिव निकलीं और बाकी के अन्य परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। रिपोर्ट के बाद पहले स्थानीय तौर पर अजय का उपचार कराया लेकिन बाद में भोपाल ले जाया गया, जहां सप्ताहभर वेंटिलेटर पर रहने के बाद 17 मई को अजय ने दम तोड़ दिया।

कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से युवक की अंत्येष्टि भोपाल के मुक्तिधाम में कुरावर निवासी रिश्तेदारों की मदद से की गई। कोरोना काल में शादियों की रिस्क लेने पर युवक अजय की जान चली गई। कहने को तमाम प्रोटोकॉल फॉलो किए गए थे लेकिन शादी में हुई थोड़ी सी लापरवाही महंगी पड़ गई।

अजय के भाई त्रिलोक शर्मा और पारिवारिक सदस्य रमाकांत शर्मा ने कहा हमने सभी नियमों का पालन करते हुए शादी को सम्पन्न करवाया था लेकिन फिर भी कोरोना से बच नहीं सके। ऐसे में सभी लोगों से निवेदन है कि कोरोना काल में किसी भी तरह की रिस्क ने ले और शादी सहित अन्य कोई भी आयोजन करने से बचे।

ये भी पढ़े :

# मध्य प्रदेश से सामने आया कोरोना का भयावह रूप, 61 दिनों में हुई 26 हजार मौतें, सरकारी आंकड़े कुछ और...

# Corona India: 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,525 मरीजों की हुई मौत; 3.89 लाख ठीक हुए

# UP News: बलिया में गंगा में बहकर आ रही लाश को पेट्रोल और टायर डालकर जलवाया, 5 पु़लिसकर्मी सस्पेंड

# बाड़मेर : संक्रमण घटते ही लापरवाह हुए लोग, पुलिस हुई सुस्त, फिर बढ़ सकता हैं कोरोना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com